देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना,व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमिता,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में डी ग्रेड,जल जीवन मिशन के तहत हर-हर-घर जल योजना एवं मध्यान भोजन तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में सी ग्रेड तथा डे एनआरएलएम,फैमिली आईडी, 5वे वित्त आयोग,निपुण परीक्षा आकलन तथा निर्माण कार्यों में बी ग्रेड पाई गई। जिला अधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनके अधीन ये योजनाएं संचालित हैं,इस माह संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा प्रगति लाने के निर्देश दिए, जिससे इन योजनाओं में भी जनपद ए ग्रेड हासिल कर सके। पर्यटन विभाग द्वारा प्रगतिशील पांच परियोजनाओं,जिनमें दो परियोजनाओं की समय सीमा नवंबर माह है,जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को नवंबर माह तक पूर्ण होने वाली दोनों परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान अभी तक मात्र दो विकास खण्डों में जमीन चिन्हित होने पर उन्होंने युवा कल्याण विभाग के अधिकारी को तहसीलों से समन्वय स्थापित कर समस्त विकास खण्डों में ग्रामीण स्टेडियम हेतु जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में डी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने शुभ तिथियां के प्रारंभ में ही इस योजना के तहत विवाह कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में भी डी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं आरईडी को समस्त निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। वृक्षारोपण की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसकी क्रॉस चेकिंग कराए जाने को कहा,साथ ही क्रॉस चेकिंग की रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करने के भी निर्देश दिए। पेंशन आधारित योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त आवेदनों का सत्यापन विकासखंड एवं तहसील स्तर से यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए।साथ ही ठीक ढंग से सत्यापन भी करने को कहा जिससे बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह तक का समस्त भुगतान कर दिया गया है। अग्रिम भुगतान हेतु धनराशि की मांग में प्रेषित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने गत वर्ष कुल कितनी धनराशि इस योजना के तहत जनपद की किसानों को मिली,उसकी जानकारी लेते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए जिससे इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके। समीक्षा के दौरान अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में ए ग्रेड पाई गई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर आधारित योजनाओं की नियमित मानीटरीन करने तथा समय से अपडेशन की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,परियोजना निर्देशक रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
सितंबर 18, 2025
0
Tags