देवल संवाददाता, मऊ। मेडिकल कॉलेज मऊ में अनवरत चल रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर जिसका 24 सितम्बर को ही समापन होना था उसे बढ़ा कर अब 2 अक्टूबर तक कर दिया गया है इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ मनीष राय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज पर चल रहा निःशुल्क चिकित्सा शिविर 24 सितंबर को ही समाप्त होने वाला था परंतु मरीजों की शिविर के प्रति जागरूकता और उत्सुकता को देखते हुए इसकी समय सीमा बढ़ा कर 2अक्टूबर तक कर दी गई है अब जन सेवा के संकल्प के साथ मेडिकल कॉलेज में हम मरीजों को 2अक्टूबर तक निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। ज्ञात हो कि अब तक एक सप्ताह के शिविर में लगभग 15 हजार से अधिक मरीजों ने निःशुल्क परामर्श जांच व दवाएं दी गई हैं साथ ही 47 मरीजों का सफल ऑपरेशन भी मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका है और अभी 2अक्टूबर तक यह निशुल्क चिकित्सा शिविर चलता रहेगा
मेडिकल कॉलेज मऊ में चल रही निःशुल्क निःशुल्क चिकित्सा शिविर की समय सीमा बढ़ी
सितंबर 24, 2025
0
Tags