देवल संवाददाता, मऊ। मौसम में नित्यप्रति हो रहे बदलाव का सीधा असर आंखों पर पड़ेगा। इससे बचाव के लिए आंख रोगियों को नियमित रुप से अपनी जांच कराना आवश्यक है। यह मौसम आंखों के साथ हृदय रोगियों के लिए भी घातक होगा। मौसम में नित्यप्रति हो रहा बदलाव स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। तापमान के उतार-चढ़ाव में हृदय रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। वृद्ध और नवजात बच्चों को विशेष खतरा बना रहता है। हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है। सांस रोगियों के लिए भी यह मौसम खतरनाक हो जाता है। इसके साथ ऐसे मौसम में संक्रमण रोग तेजी से फैलता है। आक्समिक परेशानी होते ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार रविवार को न्यू पीएचसी काझाखुर्द पर सेवा भारती के तत्वावधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में बोल रहे थे। इसके उपरांत सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 74 मरीजों की जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।