कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत एकेडमिक रिसर्च सोसायटी अंबेडकर नगर द्वारा शिक्षक दिवस पर जनपद के पांच उत्कृष्ठ शिक्षकों के साथ मेधावी छात्र छात्राओं को आगामी 7सितम्बर को सम्मानित करेगा। मालूम हो एकेडमिक रिसर्च सोसाइटी अंबेडकर नगर इकाई ने गिरैया बाजार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए सोसाइटी के निदेशक डॉ पवन कुमार तिवारी एवं चयन समिति के चेयरमैन डॉ उदयराज मिश्रा ने बताया कि चयन समिति के सदस्य बैजनाथ पांडेय, श्रीमती विद्यावती, डा, शिवकुमार मिश्रा, एवं डा, सुषमा सिंह की संस्तुति पर जनपद के पांच शिक्षको को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आचार्य नरेन्द्र देव सम्मान से जिलाधिकारी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। आगामी 7 सितम्बर को आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला पंडित रामशब्द स्मृति पीजी कॉलेज बिशुनपुर बजदहा में जनपद के 5 शिक्षकों के साथ सत्र 2024/2025 मे हाईस्कूल एवं इण्टर मीडियेट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा अलंकरण समारोह में हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पंडित राम मनोरथ त्रिपाठी स्मृति छात्रवृत्ति एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पंडित माधो त्रिपाठी स्मृति छात्रवृत्ति योजना दिया जाएगा।।प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डा, पवन कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था प्रतिभा अलंकरण समारोह में जिले से चयनित सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टर में सर्वाधिक नम्बर प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। 7 अगस्त को रामशब्द स्मृति पीजी कॉलेज बिशुनपुर बजदहा मे आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में सभी चयनित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार नाथ मिश्रा, कृष्णकुमार त्रिपाठी,मनीष मिश्रा, योगेन्द्र तिवारी, आशीष कुमार मिश्रा, अजीत कुमार तिवारी, एवं चन्द्र कार्तिकेय तिवारी, डा, राम तिवारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई समाचार पत्रों के संवाददाता मौजूद रहे।
आगामी 7 सितम्बर को पांच उत्कृष्ट शिक्षक एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा एकेडमिक रिसर्च सोसायटी अंबेडकर नगर
सितंबर 05, 2025
0
Tags