आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जेसीआई परिवार द्वारा बीते वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित स्लो बाइक एवं स्कूटी रेस प्रतियोगिता में मो. अली इश्तियाक ने प्रथम आकर न सिर्फ चैम्पियन की ट्राफी जीती, बल्कि अपने सहित पूर्व में चैम्पियन रहे अपने बड़े भाइयों की बादशाहत को भी कायम रखा। इसकी जानकारी होने पर जहां इश्तियाक को उनके शुभचिन्तकों ने बधाई देना शुरू कर दिया, वहीं लोगों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों की परम्परा इस बार भी बरकरार रखकर उन्होंने परिवार एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
बता दें कि जेसीआई जौनपुर युवा ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में जेसी सप्ताह का शुभारम्भ किया जहां स्लो बाइक एवं स्कूटी रेस का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें मो. अली इश्तियाक ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रिक्की मुमताज द्वितीय एवं इरफान मंसूरी तृतीय आये। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि डा. राम सूरत मौर्य अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष—2020 आलोक सेठ एवं श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने पुरस्कृत किया। साथ ही जेसीआई युवा ने विजेताओं को क्रमशः 2100 रूपये, 1100 रूपये एवं 500 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम का संचालन सप्ताह सह संयोजक प्रभात भाटिया ने किया।
उक्त अवसर पर मण्डल निदेशक सेनेटर गौरव सेठ, मण्डल अधिकारी आकाश केसरवानी, नयन श्रीवास्तव, मोहित, हर्षित केसरी, सत्यम साहू, सर्वेश सिंह, अभिषेक बैंकर, रिंकू मौर्य, पुष्कर जायसवाल, देवांश केसरवानी, रजनीश केसरवानी, आशीष निषाद, सचिव राहुल प्रजापति, सप्ताह संयोजक श्रेयष जायसवाल, स्वतंत्र मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
19 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुये बीते वर्षों के चैम्पियन पुन- आये प्रथम
सितंबर 09, 2025
0
Tags