कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाकर सबको चौंका दिया।
दरअसल, विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ पर बहस चल रही थी और तभी अचानक से डीके शिवकुमार ये प्रेयर गाने लगते हैं। अचानक गाए गए इस गाने ने सदन में बैठे सभी विधायकों को अचंभित कर दिया।
अचानक क्यों गाने लगे आरएसएस की प्रेयर?
दरअसल, मामले पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि वो आरएसएस की चड्ढी पहनते हैं। इस पर शिवकुमार ने कहा कि उन्हें अभी भी संघ की प्रार्थना याद है। इसके बाद वह प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि...... गाने लगे। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे। एक तरफ जहां विपक्ष ने जमकर मेज थपथपाई तो वहीं कांग्रेस खेमे में सन्नाटा पसर गया।
बीजेपी नेता ने ली चुटकी
भाजपा विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।" शिवकुमार ने जानना चाहा कि क्या ऐसी घटनाओं के बाद भी सरकारों ने कभी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा, "आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने (भगदड़ के बाद) तुरंत कार्रवाई की और पुलिस अधिकारियों और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।"