देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुप्त काशी शिवद्वार धाम में 70 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा उमा महेश्वर का दर्शन कर जलाभिषेक किया। इसी तरह चुर्क पहाड़ी पर विराजमान बाबा पंचमुखी महादेव मंदिर, बरैला महादेव मंदिर, कंडाकोट आदि शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
द्वितीय काशी शिवद्वार धाम में सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। चौथे सोमवार को बाबा उमा महेश्वर का जलाभिषेक के लिए विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसरोवर तालाब से जल लेकर शिवद्वार धाम रविवार से ही कांवरियों का जत्था उमड़ने लगा था। इस बार आकर्षण का केंद्र सोमवार की रात्रि में डाक बम (लगातार चलकर पहुंचने वाले श्रद्धालु) रहे। मिर्जापुर के बरिया घाट से आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन बकहर नदी के उफान के कारण प्रभावित रहा। मुख्य रूप से रामसरोवर से जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था लगातार पूरे रॉबर्ट्सगंज से शिवद्वार तक बना रहा। पूरा क्षेत्र बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा। शिवद्वार धाम में करीब 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। लगातार वर्षा के बीच सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन एलर्ट पर रहा। इसी तरह सोनभद्र नगर के चुर्क पहाड़ी पर विराजमान पंचमुखी महादेव, कंडाकोट, ओम कालेश्वर, शोभनाथ, विरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कतारबद्ध होकर बारी-बारी से भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर अपनी मन्नते मांगी।