देवल संवाददाता, तहसील प्रभारी बुढ़नपुर संतोष मिश्र,आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र मोहन नगर बड़ा गांव निवासी शेषनाथ प्रजापति उम्र 40 वर्ष जो 11 अगस्त को सुबह 8 बजे अपने घर से निकले लेकिन वापस नहीं आये।काफी इंतजार किया गया लेकिन वापस नहीं आये।इस मामले में पीड़ित ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी है। वही पीड़ित के अनुसार गुमशुदा व्यक्ति की मानसिक स्थित ठीक नहीं है।अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।