देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले की चारों तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रावर्ट्सगंज तहसील में जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त हुए शिकायतों को स्थलीय निरीक्षण के बाद निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर जनमानस की शिकायतों का निस्तारण समय से करें। आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाए। शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी के लिए लगाए गए कैम्प का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान 6 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर रावर्ट्सगंज तहसील में प्राप्त 74 शिकायती पत्रों में से 8 मामलों का का निस्तारण किया गया। 4 टीम को क्षेत्र में भेजकर 4 प्रकरण को निस्तारित कराया गया। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 12 मामले निस्तारित हुए। बाकी 62 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमेन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।