कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । पिता पुत्र के बीच हुए विवाद में पिता ने पुत्र पर हमला कर दिया जिससे पुत्र की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदहप्राश गांव का है जहां गुरुवार की देर रात करीब 10:30 बजे पिता सिधारी और बेटा पवन 28 वर्ष के बीच विवाद हो गया विवाद मे पिता सिधारी ने अपने बेटे पवन के ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई पिता घटना के पश्चात फरार हो गया ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जानकारी के अनुसार मृतक चार भाई थे इसके तीन भाई पानीपत में रहते हैं पिता और पुत्र ही साथ रहते थे और मृतक के माँ की पूर्व में ही मौत हो चुकी है अक्सर इन दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था तथा यह नशे के आदी बताये जा रहे है। जैतपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुत्र की मौत के बाद आरोपी पिता फरार हो गया जिसकी धर पकड़ के लिए जैतपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने जाल बिछा दिया और कुछ घंटे बाद ही फरार हुए आरोपी को थाना क्षेत्र के सेहरी गांव के निकट छुपे गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त सामान को बरामद करने में जुटी है। जैतपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांत व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्पर हैं किसी भी दशा में आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।