कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मेडिकल कॉलेज सदरपुर से कंचन पाल निवासी अताउल्लाह नाउकपुर पोस्ट रुदाऊपुर ने समाजसेवी बरकत अली को फोन किया और बताया हमारे पति दिनेश पाल की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब है ब्लड की जरूरत है परिवार रिश्तेदार सभी से संपर्क किया कोई मदद नहीं कर रहा है बड़ी उम्मीद से आपके पास फोन किया है समाजसेवी बरकत अली ने गजाली निवासी इमाम बाग को यह सूचना दिया गजाली तुरंत समाजसेवी बरकत अली के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जरूरतमंद महिला के पति को ब्लड उपलब्ध कराया साथ में हाजी खुर्शीद इलाही साहब भी मौजूद रहे