कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा समसुद्दीनपुर के मजरे भीखीपुर में विगत वर्षों की भांति श्री नवयुवक कार्यकारिणी रासलीला समिति के तत्वाधान इस वर्ष भी संगीतमयी रासलीला का आयोजन 15 अगस्त से किया जा रहा है। इस संबंध में समिति के संयोजक सुधांशु प्रजापति ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय संगीतमयी रासलीला का मंचन विगत 25 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें अधिकांश बाल कलाकार रासलीला का मंचन करते हैं। जिससे कार्यक्रम अति मनमोहक हो जाता है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कहा की 15 अगस्त को कंस का अत्याचार, देवकी विवाह, वासुदेव देवकी करावास तथा 16 अगस्त को कृष्णजन्म, पूतना वध, अधवक वध, राधा कृष्ण का मिलन एवं 17 अगस्त को कालिया वध, माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत, कंस वध तक के लीलाओं का संगीतमयी मंचन किया जाएगा।