कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने हेतु यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद अंबेडकरनगर के लोहिया भवन, अकबरपुर में चल रहा 10 दिवसीय स्वदेशी मेला आज चौथे दिन भी उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। मेले में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों द्वारा निर्मित लघु, कुटीर एवं ग्राम उद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है, जिन्हें देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
स्वदेशी मेले में कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टांडा व जहाँगीरगंज के छात्र-छात्राओं ने मेले का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की जानकारी लेते हुए उद्योग विभाग के स्टॉल पर पंजीकरण कराया। यह उल्लेखनीय है कि अंबेडकरनगर ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मेले में टांडा के वस्त्र उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, जरी-जरदोजी वस्त्र, कढ़ाई-बुनाई सामग्री तथा दोना-पत्तल बनाने की मशीनें प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं, जो जिले की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा और स्वावलंबन की भावना को सशक्त रूप में प्रदर्शित कर रही हैं।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे स्वदेशी मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशा के अनुरूप स्थानीय उद्यमों को प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से जिले के उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सकेगा तथा स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा।