कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रम “फार्मर रजिस्ट्री” की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उपनिदेशक कृषि अश्वनी सिंह एवं जनपद के कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, किंतु विगत कुछ दिनों से अपेक्षित प्रगति न होने के कारण जनपद की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री से वंचित कृषकों एवं लंबित आवेदनों की सूची सभी वीएलई को उपलब्ध कराई जाए, ताकि कृषकों से व्यक्तिगत वार्ता कर उनकी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कराई जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी वीएलई अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सीएससी सेंटर पर बुलाकर फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करें।
रोजाना होगी प्रगति की समीक्षा, लापरवाही पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि सीएससी वार प्रगति प्रतिदिन समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कृषक भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों की अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनी है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं। साथ ही उन्होंने तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कृषि विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और उपनिदेशक कृषि को समस्या निवारण में प्रभावी कदम उठाने को कहा, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।