शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा जनपद में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी तथा राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 न्यायाधीश द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह गाजीपुर में पहुंचकर बारी-बारी से बैरक मे जाकर निरुद्ध विचाराधीन बंदियों से प्रतिदिन के खान पान, दैनिक उपयोग की सामग्रियों तथा किसी प्रकार कि समस्या के बाबत जानकारी ली। मा0 न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बंदियों द्वारा कुछ शिकायते भी कि गयी, जिसके समाधान का निर्देश दिया गया। उन्होने शौचालय एवं रसोईयो का निरीक्षण भी किया गया तथा प्रतिदिन साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय विजय कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हार्दिक सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।