देवल संवादाता,वाराणसी। ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का लाभ जिले के हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को मिलेगा। कमिश्नरी सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में टीएफसी के अधिकारियों के साथ बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार हुई। उन्होंने कहा कि कैंट और अन्य स्टॉपेज से वहां तक रोडवेज बसें भी चलाई जाएं।
इसके लिए बड़े स्तर पर प्रचार किया जाए ताकि काशी आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी मिले। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि टीएफसी में अधिक से अधिक लोगों की चहलकदमी बढ़ाई जाए। ताकि लोगों को वहां संचालित दुकानों और म्यूजियम का समुचित लाभ मिल सके।
सर्वप्रथम टीएफसी के स्थानीय अधिकारियों को स्वयं से रूचि लेकर संस्था के संचालन को कहा गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए गए कि विद्यालयवार बच्चों को टीएफसी में भ्रमण कराया जाए।
अफसरों को दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने सामाजिक संस्था के लोगों को विभिन्न प्रमोशनल क्रियाकलापों के साथ विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं को कराने का सुझाव दिया। शहर के सभी होटलों के रिसेप्शन पर इसका प्रचार कराया जाएगा। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में भी टीएफसी की व्यवस्थाओं के लिए एक डेस्क संचालित कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत कई संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।