देवल संवाददाता, आजमगढ़। आज़मगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर लाटघाट का निवासी अश्वनी कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके बेटे पर अभद्र टिप्पणी करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है सैकड़ो समर्थकों के साथ सगड़ी विधायक ने जताया विरोध गिरफ्तारी की मांग पर अड़े । आजमगढ़ जिले में सपा मुखिया पर अभद्र टिप्पणी से सियासत गर्म हो गई है जिले के सगड़ी की राजनीति में आज बड़ा धमाका हुआ। विधायक डॉ. एएन सिंह पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और थानाध्यक्ष व सीओ सगड़ी को ऐसा पत्र सौंपा जिसने माहौल गर्मा दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि अश्वनी कुमार गुप्ता नामक युवक जो कि मोचीपुर लाटघाट का निवासी है उसने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके सुपुत्र अर्जुन यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित और भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं।
पत्र में विधायक ने कहा है कि अश्वनी कुमार गुप्ता न सिर्फ भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि पूरे यादव समाज को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग कर समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और यादव समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
विधायक डॉ. पटेल ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि इस व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई तो हालात बिगड़ सकते हैं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़, डीआईजी और डीजीपी लखनऊ को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी दिखाता है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी पर शिकंजा कब कसा जाता है। वही इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई।