कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ गोवंश आश्रय स्थल पटौहा गानेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर कुल 192 गोवंश संरक्षित पाए गए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टॉक रजिस्टर, भूसा उपलब्धता एवं हरे चारे की व्यवस्था का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत सचिव ने अवगत कराया कि संरक्षित पशुओं के लिए किसानों से हरा चारा क्रय किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि भूसा एवं हरे चारे की आपूर्ति में हरे चारे की मात्रा को और बढ़ाया जाए तथा भूसा खरीद बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर को ऑनलाइन फीड करना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विद्युत आपूर्ति में समस्या की जानकारी दिए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आश्रय स्थल को सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गोबर बिक्री की रसीद प्रस्तुत न किए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी चेतावनी दी और निर्देशित किया कि गोबर बिक्री का बिल अवश्य रखा जाए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।