देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के श्रीनगर सियरहां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मऊ से लखनऊ जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार टर्निंग पॉइंट पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, और कार को भी काफी नुकसान पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कंधरापुर के किशुनदासपुर निवासी संजना राय अपनी कार से अपने बेटे और बेटी के साथ मायके मऊ से लखनऊ लौट रही थीं। वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए श्रीनगर सियरहां की सर्विस लेन से सेहदा की ओर जा रही थीं। जैसे ही उनकी कार टर्निंग पॉइंट पर पहुंची, स्पीड ब्रेकर की अनुपस्थिति के कारण गति पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा, और कार में सवार संजना राय, उनके बेटे और बेटी को मामूली चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मामूली चोटों के कारण छुट्टी दे दी गई। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से खाई से निकालकर सर्विस सेंटर भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीनगर सियरहां के इस टर्निंग पॉइंट पर इस तरह के हादसे आए दिन होते हैं। सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण वाहन चालकों को अचानक मोड़ का अंदाजा नहीं हो पाता, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने की कई बार मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और यूपीडा के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इस सड़क की खराब स्थिति और स्पीड ब्रेकर की कमी के बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।