पुलिस की कार्य शैली से उठ रहा सवाल, उच्च अधिकारियों ने नहीं उठाये फोन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दूराजपुर में पूर्व प्रधान की पुत्री का दिनदहाड़े हुई अपहरण की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं पर दिन दहाड़े हुई अपहरण की घटना से पूरा जहांगीरगंज थाने की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो गया है। वैसे जहागीरगंज थाना अपने कार्य शैली की वजह से आए दिन चर्चा में बना रहता है ।
बता दें कि यह पूरा मामला नेवारी दूराजपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान हाफिज अकबाल की पुत्री का कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर अपहरण किया। अन्य तीनों युवतियों ने प्रतिरोध किया तो बदमाश उन पर असलहा तान दिए और आसानी से पूर्व प्रधान की पुत्री को अपहरण कर भाग निकले।
दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर जहांँगीरगंज थाने पर सैकड़ो लोगों का मजमा लग गया। हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। लोग जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटे हुए हैं। फिलहाल दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना ने लोगों में भय एवं दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है अभी तक किसी भी जिम्मेदार उच्चाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया गया। जहांँगीरगंज पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटने का दावा कर रही है।
इस विषय में उच्च अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।