देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी न केवल साफ-सफाई कर रहे हैं बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में ग्राम प्रधान की देखरेख में नवीन सरस्वती स्कूल के पास रोड की पटरी पर घास पर दवा का छिड़काव, कचरा उठाने और झाड़ू लगाने का कार्य किया गया, जिसमें क. यादव, गुलाब चौरसिया, श्री कृष्णा यादव, मोहम्मद असलम, आसमा खातून सहित कई स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप रोगों से बचाव हेतु स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का संदेश दिया।