कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम कम्हरिया निवासी दलित मजदूर रामदास पुत्र जानकी की सांप काटने से मौत हो गई। मालूम हो रामदास पुत्र जानकी उम्र लगभग 58वर्ष आज सुबह लगभग 6बजे शौच करने जा रहे थे कि रास्ते में उन्हें सांप ने डंस लिया। रामदास ने वापस आकर बताया कि उन्हें सांप ने काट लिया है लेकिन कुछ मालूम नहीं पड़ रहा है फिर भी लोगों ने उन्हें घी पिलाया और डाक्टर के पास जाने को कहा परन्तु वह तैयार नहीं थे। इस बात की जानकारी जब पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल उन्हें अपने साधन से अस्पताल भेजा। घर से कम्हरिया चौराहे तक आने मे तब तक लगभग आधे घण्टे की समय बीत चुकी थी और गाड़ी पर बैठे रामदास ने बताया कि उनकी आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है। यह सूचना जब प्रमुख को दी गई तो उन्होंने तत्काल अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज भेजा लेकिन तब तक रामदास की मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने परीक्षण करने के बाद रामदास को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर अकस्मात ऐसी घटना होने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।