देवल संवाददाता, आज़मगढ़ जिले बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बरईपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान कौशल कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील परिसर में ही जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मत्स्य पालन के लिए जो पोखरी का आवंटन किया गया है वह विधि विरुद्ध है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना खुली बैठक के ही गांव की पोखरी का आवंटन कर दिया गया। तहसीलदार द्वारा एक पक्ष के प्रभाव में आकर पोखरी को मत्स्य पालन के लिए पट्टा कर दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि उस पोखरी का पट्टा निरस्त किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह से मत्स्य पालन के लिए इस पोखरी को आवंटित किया गया था लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर पट्टे को निरस्त कर दिया गया और अब तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए यह भी पट्टा निरस्त होना चाहिए और जब तक न्यायालय कुछ फैसला नहीं सुना देता तब तक यह पोखरी किसी को भी आवंटित नहीं होनी चाहिए। ग्राम प्रधान कौशल कुमार ने कहा कि यदि हमारी मांगों को ध्यान में नहीं रखा जाता है तो हम ग्रामीण इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में तहसीलदार शैलेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गौरी शंकर सिंह, रमाकांत प्रजापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
पोखरी आवंटन में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
अगस्त 22, 2025
0
Tags