देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सोनभद्र ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा हरीश चन्द्र उपाध्याय का शोध पत्र विश्व की प्रतिष्ठित अमेरिकन केमिकल सोसायटी द्वारा आयोजित एसीएस फाल-2025 सिंपोजियम में व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण के लिए स्वीकृत हुआ। डा. उपाध्याय को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्तर्गत विधायी संस्था इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा यात्रा अनुदान दिया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में वे 17 से 21 अगस्त तक अमेरिका यात्रा पर रहे। वॉशिंगटन डीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सिंपोजियम में उन्होंने अपने एंटीबायोटिक पर किए गए शोध का प्रस्तुतीकरण दिया। डा उपाध्याय ने बताया कि इस सिंपोजियम में विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 11000 वैज्ञानिक व प्रोफेसर शामिल रहे, जिनसे संवाद व भविष्य के शोध पर चर्चा निश्चित ही प्रेरणास्पद रहा। डा उपाध्याय ने अपनी इस उपलब्धि
का श्रेय संस्थान के निदेशक प्रो गीतम सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा समस्त कार्याधिकारियों एवं फैकल्टी मित्रों व अपने शोध छात्रों को दिया। साथ ही आर्थिक सहायता के लिए आईसीएमआर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। डा उपाध्याय के निर्देशन में पहले से ही डीआरडीओ लाइफ साइंसेज रिसर्च बोर्ड व यू पीसीएसटी जैसी संस्थाओं द्वारा वित्त पोषित रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं।