देवल, ब्यूरो चीफ,रामगढ़ (सोनभद्र)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र व वन रेंज रामगढ़ के तहत ओरगाई गांव में बाघ की तलाश में लगातार दूसरे दिन वन विभाग की टीम सागौन के प्लांटेशन एवं आसपास के क्षेत्र को खंगाला। सुबह लगभग सात बजे वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी आरएन वर्मा वन कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे।
ग्रामीणों को सलाह दिया कि अभी दो-चार दिन तक आप लोग समूह में ही चले। फिलहाल किसी जंगली जानवर का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में वनकर्मी सहित वाचर तैनात हैं। ग्रामीणों से अपील किया कि आप सभी भी विभाग की टीम का सहयोग करते हुए अगर जंगली जानवर दिखे तो तत्काल सूचित करें।
ज्ञात हो कि बीते बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ को सूचना मिली कि ओरगाई गांव में रामलाल मौर्य के घर के पीछे सागौन के प्लांटेशन में बाघ आ गया है। सूचना पर एसडीओ शत्रुघ्न त्रिपाठी समेत विभाग के लगभग दर्जन भर से अधिक वनकर्मी मौके पर पहुंच गए।
पांच घंटे तक प्लांटेशन सहित आसपास के क्षेत्र को खंगाला लेकिन किसी भी जानवर का पता नहीं चला। खोज के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही। वर्ष 2009 में पन्नूगंज थाना क्षेत्र एवं वन रेंज रामगढ़ अंतर्गत जलखोरी गांव में पूरे तीन दिन तक तेंदुए के हड़कंप की चर्चा ग्रामीणों द्वारा करते सुनी गई।