देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सभागार में संपन्न हुई, जिसमें सभी खंड विकास अधिकारी, पंचायत ऑपरेटर और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिन ब्लॉकों की प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई, उन्हें एक सप्ताह के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए गए। डीपीआरओ ने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। इसमें –
पंचम वित्त आयोग की धनराशि के खर्च -
पंचायत इंडेक्स की फीडिंग अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन और आरआरसी सेंटरों के निर्माण
जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
समीक्षा में यह भी देखा गया कि कौन सा विकास खंड किन बिंदुओं पर पिछड़ रहा है। ऐसे खंडों के सहायक विकास अधिकारियों और पंचायत अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए कि वे एक सप्ताह के अंदर अपनी प्रगति सुधारकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।