देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के कार्यकारी निदेशक का संदीप नायक ने कार्यभार ग्रहण किया है। एनटीपीसी के एक अनुभवी और समर्पित अधिकारी के रूप में श्री नायक का ऊर्जा क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रहा है। एनटीपीसी में वर्ष 1989 में कार्यकारी प्रशिक्षु (ईटी) के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ करने वाले श्री नायक ने विंध्याचल, नोएडा नई दिल्ली और कहलगांव जैसी प्रमुख परियोजनाओं में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने ऑपरेशन, कॉमर्शियल एवं कंसल्टेंसी जैसे विविध क्षेत्रों में गहराई से कार्य कर संगठन की विविध आवश्यकताओं और लक्ष्यों को मजबूती से आगे बढ़ाया है। श्री नायक ने 1989 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की उपाधि प्राप्त की है। कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री नायक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि सुरक्षा प्रणाली, प्लांट प्रचालन, तृतीय चरण विस्तार, पर्यावरण मानकों का अनुपालन एवं सामाजिक विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे। उन्होंने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान प्लांट से जुड़े प्रमुख मुद्दों का गहन विश्लेषण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही, उन्होंने यूनियन और एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ सार्थक संवाद कर समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।