कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के बलरामपुर निवासी अक्षैवर पुत्र बिफई उम्र लगभग 48 की पेड़ काटते समय पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो मृतक के दो बच्चे हैं परिवार में मृतक ही कमाने वाला था जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। अक्षैबर सोमवार को सुबह बगल के गांव तरेंम में पेड़ काट रहा था अचानक संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया जिससे उसको गंभीर चोटे आईं। आनन फानन उसको निजीचिकित्सालय ले जाया गया जहां पर गंभीर स्थित को देखते हुए डाक्टर ने अक्षैबर को सीएचसी जहांगीर गंज ले जाने को कहा। सूचना पर नवागत थानाध्यक्ष अक्षय पटेल मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से घायल को सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अछैबर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सहमति पर थानाध्यक्ष अक्षय पटेल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के तीन संतान हैं जिनमे एक लड़की और दो लड़के हैं। लड़की की उम्र 16 वर्ष और दोनो लड़कों की उम्र क्रमशः 10 और 8 वर्ष हैपरिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।