कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तनपुर अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीनपुर मे विगत 3/4 अगस्त की रात्रि में ताला तोड़कर हुई लाखों रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित दर दर ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। मालूम हो दिनांक 4/8/25 को पीड़ित रोहित दूबे ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तनपुर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर आलमारी में रखी 52 हजार रुपए नकद जो पीड़ित ईंट गिरवाने के लिए रखा था तथा उनकी पत्नी की सोने की जंजीर, दो अंगूठी, मंगल सूत्र, झुमका, नथनी, माथवेदी एवं चांदी का पावजेब सहित लाखों रुपए की सामान चोर चोरी कर उठा ले गए। पीड़ित रोहित दूबे ने बताया कि तब से वह लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन 15 दिन बाद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। पीड़ित रोहित दूबे के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने की बात तो दूर रही राजेसुल्तानपुर पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नही किया। पीड़ित रोहित दूबे ने बताया कि 15 दिनो से पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है लेकिन न तो अभी तक मुकदमा दर्ज किया गया न ही पुलिस चोरों का सुराग लगा पाई और न ही घटना का राजफाश हो पाया।
चोरी का मुकदमा पंजीकृत करवाने के लिए पीड़ित के घिस गए चप्पल, राजेसुल्तानपुर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
अगस्त 20, 2025
0
Tags