जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयारियो का लिया गया जायजा
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जनपद अंबेडकर नगर में दिनांक 25 अगस्त 2025 को महामहिम राज्यपाल महोदया जी का प्रस्तावित कार्यक्रम विकासखंड जहांगीरगंज में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा तैयारियो का जायजा लिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जनपद स्तर पर कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ड्यूटी पर लगाए गए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि राज्यपाल महोदया के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।