देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। हर घर तिरंगा यात्रा के अंतर्गत करमा ब्लाक परिसर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। बीडीओ गुरू शरण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाद वे स्वयं रैली में शामिल होकर तिरंगा फहराते हुए करमा ब्लाक से धौरहरा मार्ग होते हुए कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील किया। बीडीओ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक भारतीय को तिरंगा घर लाने और हमारे देश की स्वतंत्रता के उत्सव में गर्व से फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है। अपने घरों में झंडा लगाकर हम सिर्फ स्वतंत्रता दिवस नहीं मना रहे हैं, हम राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की एक ठोस अभिव्यक्ति को अपना रहे हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत वृजेश सिंह, वरिष्ट लिपिक विंध्यवासिनी मिश्रा, लेखाकार श्याम बिहारी समेत क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी आदि मौजूद रहे।