कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर ट्वीट कर एअर इंडिया विमान को लेकर कहा था कि इस विमान में कई सांसद सवार थे और ये दुर्घटना की कगार पर पहुंच गया था।
अब बीजेपी ने कहा है कि अगर उनका आरोप झूठा है, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। एअर इंडिया ने कहा कि उड़ान संख्या AI2455 को रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी के कारण नहीं, बल्कि एक संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई डायवर्ट किया गया था।
केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा था?
एक्स पर किए गए पोस्ट में केसी वेणुगोपाल ने लिखा, "फ्लाइट का शुरुआत ही विलंब से हुई। उड़ान के कुछ समय बद ही हमें भारी टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि करीब एक घंटे बाद कैप्टन द्वारा फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की घोषणा की गई और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ा गया। विमान में 100 यात्री सवार थे।"