देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। महज तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने बुधवार को पूरे नगर की व्यवस्था ध्वस्त कर दी। सड़कों के किनारे स्थित घराें-दुकानों में पानी घुस गया। फ्लाईओवर के सर्विस लेन की एक पटरी पूरे दिन पानी में डूबी रही।
वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर उरमौरा के पास करीब 400 मीटर तक ढाई फीट पानी बहता रहा। वाहनों के पहिए पानी में डूब गए। पानी से भरे गड्ढों में गिरकर कई वाहन फंस गए। घंटों लंबा जाम भी लगा रहा। बाढ़ कंट्रोल रूम के मुताबिक रॉबर्ट्सगंज में 90 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। यह इस सीजन में एक दिन में हुई अब तक की सबसे ज्यादा वर्षा है।
मंगलवार को दिन भर उमस के बाद से ही मौसम बदलने लगा था। रात में घने बादल छा गए थे, लेकिन तेज बारिश का किसी को अंदाजा नहीं था। भोर में करीब साढ़े चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह साढ़े सात बजे तक अनवरत जारी रही।
पानी भरने से सड़कें डूब गईं। बढ़ौली चौराहे से मेन चौक और धर्मशाला चौराहे की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कई दुकानों में पानी घुस गया। नई बस्ती में घरों में पानी घुसने से लोग हलकान रहे। हालत यह थी कि लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए भी पानी से होकर गुजरना पड़ा।
नगर की पॉश कॉलोनी इमरती में घुटने तक पानी भरने से लोग परेशान रहे। धर्मशाला चौराहे से चंडी तिराहे और फिर बढ़ौली चौराहे से मंडी गेट तक दो फीट पानी भर गया। सड़क पार करने के दौरान कई लोग खुले नालियां में गिरकर जख्मी हुए।
उरमौरा में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सड़क पर ढाई फीट पानी बहता रहा। छोटे वाहनाें को निकलने में दिक्कतें हुई। कार-बस के पहिए भी पानी में डूब जा रहे थे। नगर पालिका के कर्मचारी जगह-जगह नालों में अवरोध हटाकर जलनिकासी सुचारू बनाने में जुटे रहे, मगर देर शाम तक जलभराव से राहत नहीं मिल पाई थी।