देवल संवाददाता, विवेकानंद चौहान, पहसा। शुक्रवार की सायं लगभग 6:30 बजे से अपने घर से लापता 6 वर्षीय बालक का शव रविवार की प्रातः समरसेबल के गड्ढे में उतराया हुआ मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बच्चे का शव देखकर परिजनों को काठ मार गया,और वह पूरी तरह से सकते में आ गए। इस हादसे से संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा ग्राम पंचायत के बनाती पूरवा निवासी रामकरण राम जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।उनका छोटा पुत्र आर्यन उर्फ लड्डू 6 वर्ष शुक्रवार की शाम घर से लापता हो गया। जब देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा। शनिवार को भी पूरे दिन बच्चों की खोज में परिजन एवं गांव वाले लगे रहे ।ध्वनि प्रसारण यंत्र से क्षेत्र में प्रसारण भी किया गया कि जिस किसी को बच्चा मिले,वह सूचना दें। परंतु इसके बावजूद भी बच्चे का पता नहीं लग सका। रविवार की प्रातः जब गांव के लोग पोखरे के तरफ गए तो देखा की एक समरसेबल के गड्ढे में आर्यन का शव उतराया हुआ है। यह सूचना जंगल के आग की तरह फैल गई,और वहां बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गए। रोते-पीटते परिजन भी पहुंचे और बच्चे के शव को निकाला गया।24 घंटे से अधिक समय तक पानी में डूबे रहने के कारण शव पूरी तरह फूल गया था।आंख भी लगभग बाहर हो गई थी।इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष हलधरपुर विजय प्रकाश मोर्य अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। आर्यन उर्फ लड्डू दो भाइयों में सबसे छोटा था। इसका बड़ा भाई सिद्धार्थ 10 बर्ष,पिता रामकरण,बाबा हरदेव, माता कुसुम का रोते-रोते बुरा हाल है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे,और उन्होंने इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी ।आर्यन उर्फ लड्डू की मौत से संपूर्ण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्राम प्रधान ओम नारायण शर्मा ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को हेतु सहायता दिए जाने की मांग की है।