देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 21.05.2024 को आवेदक शिवा सिंह पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा गूगल सर्च इंजन के माध्यम से गाड़ी ट्रांसपोर्टर का नम्बर प्राप्त किया गया था जिसके बताये खाते में 45,000 रू0 ट्रांसफर कर दिया गया था किन्तु ट्रांसपोर्टर द्वारा गाड़ी ट्रांसपोर्ट नहीं की गयी । फ्राड होने पर आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 33105240064278 पंजीकृत करायी गयी । उक्त साइबर पोर्टल पर शिकायत से 24,310 रू0 HDFC बैंक व 450 रू0 बैंक ऑफ बड़ौदा मे होल्ड हो गये है।
उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा HDFC बैंक में होल्ड हुए 24,310 रूपये आवेदक के खाते में दिनांक 14.08.2025 को वापस करा दिया गया तथा शेष 450 रू0 की रिकवरी प्रक्रिया प्रचलित हैं ।