देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर बुधवार को किसानों ने यूरिया खाद न मिलने पर जमकर हंगामा किया।
समिति पर 200 बोरी खाद आई थी, जबकि किसानों की संख्या चार गुनी से भी ज्यादा थी। सचिव ने पुलिस को बुलाया, लेकिन भीड़ देख पुलिस ने वितरण कराने से इन्कार कर दिया। किसान देर शाम तक खाद की मांग को लेकर समिति पर डटे रहे। म्योरपुर लैंपस पर 220 बोरी यूरिया होने की सूचना के बाद बुधवार की सुबह 8 बजे से ही किसान जुटने लगे थे। दोपहर तक आरंगपानी, किरबिल और म्योरपुर न्याय पंचायतों के 30 से अधिक गांवों के किसान ब्लाॅक परिसर में जुट गए। किसानों का कहना था कि उन्हें सरकार से 270 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन बाजार में 620 से लेकर 700 रुपये प्रति बोरी लिया जा रहा है।
उनका आरोप था कि सरकारी खाद नहीं मिल रही है, जबकि बाजार में दुकानदारों के पास बड़ी मात्रा में यूरिया डंप पड़ी है। मौके पर मौजूद लैंपस सचिव नारायण पटेल ने म्योरपुर थाने से पुलिस की मांग की। भीड़ देखकर पुलिस बल ने भी वितरण करने से इनकार कर दिया। ऐसे में किसानों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच ब्लॉक कार्यालय पहुंचे किसानों ने ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक भोला पनिका की अगुवाई में ज्ञापन दिया।