देवल संवाददाता, लखनऊ/आजमगढ़ ।जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 18 वर्षीय सिद्धार्थ, जो आजमगढ़ में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था, आनलाइन वीडियो गेम की लत का शिकार हो गया। पिता रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ को इस लत से उबारने के लिए उसे लखनऊ लाया गया, लेकिन आदत नहीं सुधरी। बार-बार समझाने और डांटने के बावजूद सिद्धार्थ ने पिता का नंबर तक ब्लॉक कर दिया था। गुरुवार सुबह पिता ने उसे कमरे में फंदे से लटका पाया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया।
सिद्धार्थ ने अपने एक पन्ने के अंग्रेजी सुसाइड नोट में लिखा कि वह आनलाइन गेम की लत नहीं छोड़ पा रहा था और उसे डर था कि कहीं वह और पैसे न हार जाए। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में मातम पसरा है, और सिद्धार्थ की दो छोटी बहनें सदमे में हैं। पिता ने सरकार से आनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।