देवल संवाददाता, आजमगढ़। हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक- 14.08.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार से खुद को दूर का रिश्तेदार बता कर अपने झाँसे में लेकर पैसे मँगा लेने का कार्य किया जाता था जिसका खुलासा करते हुये 02 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता अशोक नगर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर में किराये के मकान से मोबाइल नम्बर के लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 26.07.2025 को एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें कुछ लड़कियों द्वारा खुद को जान पहचान व दूर का रिश्तेदार बताकर अपने झाँसे में लेकर कुल 6 लाख 81 हजार रुपये की ठगी गयी थी जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ पर मु0अ0सं 18/2025 पंजीकृत किया गया जिसके विवेचना के क्रम मे विभिन्न मोबाइल नम्बरो व बैंक खातों की लोकेशन / जांच एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.08.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ के प्रभारी निरीक्षक एवं मय साइबर टीम की सहायता से अशोक नगर थाना क्षेत्र बिल्हौर जनपद कानपुर नगर से दो 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका कुछ इस प्रकार था कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा रेन्डम काल कर के लोगों से मीठी-मीठी बातें कर के कुछ लोगों को खुद के जान-पहचान व दूर का रिश्तेदार बताकर, शादी का झाँसा देकर एवं जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर अपने जाल में फँसाकर कर जनसेवा केन्द्रों पर पैसे मँगाकर निकाल लेते थे।