प्रसारण क्षमता से अधिक भार पर जुड़ा कनेक्शन, नियमों की उड़ रही धज्जियां
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जनपद के कटेहरी विकास खंड अन्तर्गत जयसिंह पुर दान्दुपुर के सुखारीगंज निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता (JE) पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। प्रमोद कुमार सिंह का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति राकेश पुत्र सूर्यनारायण को विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर JE ने नियमों की अनदेखी करते हुए पैसा लेकर 63 केवीए ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ दिया, जबकि इस ट्रांसफार्मर पर पहले से ही लगभग 40 घरेलू कनेक्शन और 10 ट्यूबवेल कनेक्शन पहले से संचालित हैं।
शिकायतकर्ता प्रमोद का कहना है कि जेई ने उन्हें यह कहकर गुमराह किया था कि कनेक्शन 25 केवीए ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाएगा, जबकि वास्तविकता में उसे 63 केवीए वाले ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया। साथ ही, विद्युत विभाग के नियमों के अनुसार जिस ट्रांसफार्मर पर घरेलू कनेक्शन पहले से मौजूद हों, वहां ट्यूबवेल कनेक्शन देना नियम विरुद्ध है।प्रमोद कुमार सिंह का यह भी कहना है कि जब उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर आपत्ति जताई और शिकायत करने की बात कही, तो जेई ने उन्हें धमकाया और कहा कि यदि उनके खिलाफ शिकायत की गई तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।यह मामला ऊर्जा विभाग से जुड़ा है और 12 जून 2025 को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। प्रमोद ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए तथा दोषी जेई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।