कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विधान सभा क्षेत्र आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने उत्तर प्रदेश विधान सभा में पर्यटन विभाग से विधान सभा में स्थित बाबा गोबिंद साहब की तपोस्थली को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग सभापति से की है। मालूम हो लखनऊ प्रदेश विधान सभा में विधान मण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति (2024-2025) पर्यटन विभाग की बैठक हुई। बैठक में सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त शामिल हुए। इस दौरान विधायक त्रिभुवन दत्त ने पर्यटन विभाग के उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर बात की तथा माननीय सभापति से विधान सभा क्षेत्र आलापुर के अंतर्गत तपोस्थली गोविन्द साहब को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग की। विधायक त्रिभुवनदत्त की इस मांग पर आलापुर विधान सभा वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
आलापुर विधानसभा के विधायक त्रिभुवन दत्त ने विधानसभा में बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली को पर्यटन स्थल बनाने की की मांग
जुलाई 11, 2025
0
Tags