कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला गरमाया, प्रशासन की चुप्पी से जनाक्रोश
अम्बेडकरनगर | टांडा तहसील | बसखारी थाना क्षेत्र
ग्राम पंचायत हरैया में एक प्राचीन हनुमान मंदिर से चंद कदम की दूरी पर मांस-मछली की खुलेआम बिक्री और मंदिर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। ठाकुर राम जानकी मंदिर की गाटा संख्या 1040 पर अवैध निर्माण और एक रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी नाराज़गी है।
शिकायतकर्ता रामजी दास का कहना है कि मंदिर के निकट ही स्थित रेस्टोरेंट में खुलेआम मांस-मछली बेची जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। यही नहीं, आरोप है कि 9 जुलाई को सुबह 8:30 बजे के करीब उनकी बैनामे की भूमि पर रखी गई कुर्सी को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया। यह कार्रवाई कुछ अराजक तत्वों के इशारे पर की गई बताई जा रही है।
रामजी दास ने बताया कि मंदिर के आस-पास नशेड़ियों का जमावड़ा आम बात हो चुकी है। हाल ही में एक झगड़े में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अब जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर इन तत्वों को संरक्षण कौन दे रहा है।
*🔸 धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री पर जनता में बढ़ता आक्रोश*
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और शासन से यह सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री पर रोक के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खुलेआम नियमों की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही हैं? ग्रामीणों ने मांग की है कि मंदिर की भूमि का तत्काल सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो मामला गहराता जाएगा
*🔸 प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल*
इस पूरे मामले में अब तक प्रशासन या राजस्व विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे लोगों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया है।
*🔻 क्षेत्रीय जनता की एक स्वर में मांग:*
" _धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनी रहे, मंदिर की भूमि की रक्षा हो और आस्था को आहत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।"_