शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जनपद-गाज़ीपुर* *आज दिनाँक 06.07.2025 को* मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय गाज़ीपुर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाज़ीपुर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल के साथ पैदल-गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से संवाद स्थापित कर मोहर्रम पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने व पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।
*इसके साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस व प्रशासन को ताजियादारों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ताजिया जुलूसों के रास्ते में आने वाले व्यवधानों को दूर करने व सक्रिय कदम उठाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है जिसमें भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर नजर रखना शामिल है। प्रशासन ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से सभी संवेदनशील स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी व्यक्ति शांति और सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु हिदायत दिया गया ।*
*इस दौरान , अपर जिलाधिकारी गाज़ीपुर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली , अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहें।*