कहा, सड़क निर्माण के नाम पर काट लिए गए हजारों पेड़
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला वन अधिकारी कार्यालय गेट के पास विरोध प्रदर्शन कर वन अधिकारी को नामित ज्ञापन प्रभागीय वन अधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए वृक्षारोपण के जीओ टैग की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया।
कहा कि जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सबसे अंतिम जिला है, जो चार प्रदेशों व वनों से घीरा हुआ है। अगर देखा जाए तो सड़क बनाने , विकास होने पर, फैक्ट्रियां लगने पर तमाम वन संप्रदाय नष्ट होती हैं ,जो हुई भी हैं । जहां सड़क कार्य होने जो वृक्ष कटते हैं उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करने का कार्य संबंधित कार्य करने वाली कंपनी से करने को कहा जाता है , उस विसय पर वृक्षारोपण अगर हुए तो वह पेड़ पौधे अभी जीवित भी हैं कि नहीं ,इसकी जांच होनी चाहिए । हम सब भली-भांति जानते हैं कि यहां से वाराणसी/मिर्जापुर जाने पर पूरे रास्ते लाखों पेड़ हुआ करते थे और आज दूर-दूर तक वृक्ष नहीं दिखेंगे । हमारा जिला एनजीटी की नजरों में है, अति प्रदूषित क्षेत्र में भी आता है। पिछले दो-तीन सालों से वृक्षारोपण पर जिओ ट्रैकिंग का कार्य भी ही रहा है। कहा कि जो पिछले दो-तीन सालों में जिओ ट्रैकिंग हुए हैं, करोड़ों वृक्ष लगे हैं उसमे कितने वृक्ष जीवित है इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस मौके पर दयाराम प्रजापति,निगम बियार, सूरज कुमार , धर्मेंद्र कोल रहे।