देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रावर्ट्सगंज में समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राम नारायण वर्मा कुलसचिव मॉ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर से आए कुलसचिव, उप कुलसचिव व वित्त अधिकारी तथा महाविद्यालय की प्राचार्या व प्रबन्धक डॉ० अजय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या व प्रबन्धक ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । डॉ० प्रसन्न पटेल तथा डॉ० सुधीर मिश्रा द्वारा भी आये हुए विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियो को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण तथा उससे होने वाली कठिनाईयों के विषय में समीक्षा करना था। आरपी डिग्री कालेज धरसड़ा घोरावल के प्राचार्य ने बताया कि जनपद सोनभद्र में बहुत से गाँव में आज भी इंटरनेट की समस्या है। जिससे छात्र/छात्राओं को पंजीकरण करते समय उनके मोबाईल पर ओटीपी नही प्राप्त हो पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होने कुलसचिव के समक्ष अपनी बात रखी। डॉ० सुधीर मिश्रा प्रबन्धक प्रमोद जी महिला महाविद्यालय ने कहा कि विद्यार्थियों को पंजीकरण करते समय कभी-कभी पेमेन्ट फेल दिखा देता है, सभी समस्याओं का समाधान करते हुए कुलसचिव ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण हो जाने से विद्यार्थी को बहुत सारी सहुलियत सरकार द्वारा प्राप्त होने लगेगी। सरकार द्वारा यह पोर्टल छात्रो के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उप कुलसचिव ने बताया कि छात्रो द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने पसन्द के महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है उसको अपने विषय की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से मिलती रहेगी। पंजीकरण में छात्रों द्वारा अपना मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी भरना अनिवार्य है। जिससे विश्वविद्यालय से सम्बंधित सारी जानकारी समय-समय पर छात्रों को मिलती रहेगी। ओबरा के प्राचार्य डॉ० प्रमोद ने कहा की प्रवेश की प्रक्रिया थोड़ा जटिल होने के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा अभी प्रवेश कम हो रहा है। उन्होने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियो से आग्रह किया कि उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि को बढ़ाया जाय। इस मौके पर डा प्रसन्न पटेल, डा नागेश पाण्डेय, डा परवेज आलम, डा सुधीर मिश्रा, डा श्यामराज यादव, सुरेश सिंह, डा गणेश राम, डा अमर देव पाण्डेय, रोहित त्रिपाठी, डा रोहित नंदन आदि मौजूद रहे।