देवल संवाददाता, गोरखपुर ।लखनऊ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शुक्रवार को तीन अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। तीनों ट्रेनें एनईआर से गुजरेंगी। इसमें दो ट्रेनें दरभंगा-गोमतीनगर साप्ताहिक और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार द्विसाप्ताहिक गोरखपुर होकर और और मालदा टाउन-गोमती नगर साप्ताहिक ट्रेन वाराणसी-अयोध्या धाम होकर जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में आयोजित जनसभा में तीनों ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
तीनों ट्रेन पहले दिन यानी 18 जुलाई को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएंगी। 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी शुक्रवार को दरभंगा से 11:45 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 9:05 बजे छूटकर दूसरे दिन गोमती नगर सुबह 4:05 बजे पहुंचेगी। नियमित रूप से 15561 दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से अपराह्न 3 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 11:25 बजे छूटकर गोमतीनगर सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में, 15562 गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से सुबह 8:15 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से अपराह्न 3:05 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह दरभंगा रात 12:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12, एलएसएलआरडी के 02 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोचों समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
ये सुविधाएं होंगी
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था है।
नरकटियागंज-गोरखपुर होकर जाएगी मोतिहारी-आनंद विहार स्पेशल
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल उद्घाटन स्पेशल शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर से शाम 6:10 बजे, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ (उत्तर रेलवे), दूसरे दिन बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनल सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एलएसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच समेत 22 कोच लगाए जाएंगे।
24 जुलाई से नियमित चलेगी मालदा टाउन-गोमती नगर ट्रेन
03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन स्पेशल 18 जुलाई को भागलपुर से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोमतीनगर सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। नियमित रूप से, 13435 मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जुलाई से प्रत्येक बृहस्पतिवार को मालदा टाउन से शाम 7:25 बजे प्रस्थान कर न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज दूसरे दिन जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया जं., डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,वाराणसी जं., जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट से से छूटकर गोमती नगर अपराह्न 3:40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में, 13436 गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से शाम 6:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एलएसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।