केयरटेकर को नहीं मिला लगभग 4 साल का वेतन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विकास खण्ड जहांगीरगंज में पीड़ितो को न्याय मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है शिकायत करने वाले पीड़ितो का पक्ष जाने बगैर ऑफिस में बैठकर कर्मचारियों द्वारा फर्जी झूठी निस्तारण आख्या भेजकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। ब्लाक जहांगीरगंज मुख्यालय से अधिकारियों को झूठी आख्या भेजकर शिकायत का निस्तारण दिखाने से एक तरफ जहां पीड़ितो को न्याय नहीं मिल रहा है और न्याय के लिए वह वर्षो ब्लाक का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। दूसरी तरफ ब्लाक के कर्मचारी बिना पीड़ित पक्ष की बात सुने झूठी निस्तारण आख्या भेजकर शासन प्रशासन को बदनाम कर रहे हैं जिससे आम जनमानस में शासन प्रशासन के प्रति भरोसा कम हो रहा है। ताजा मामला ग्राम पंचायत खरूवांव के केयर टेकर का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है तो पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की जिसके जांच की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। 4जुलाई को पीड़िता रीता निषाद ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया तो उसी दिन पीड़िता को आनलाइन हाजिरी लगाने वाले ग्रुप से संविदा कर्मचारी राघवेन्द्र यादव ने रिमूव कर हाजिरी लगाने से वंचित कर दिया। पीड़िता के पास तीसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी के ऑफिस से फोन आया कि खण्ड विकास अधिकारी ने आपकी शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप काम ही नहीं करती हो तो मानदेय किस बात का चाहिए। सच्चाई यह है कि पीड़िता वर्ष 2021से बकायदा पूर्व ग्राम प्रधान एवं सचिव के प्रस्ताव पर समूह द्वारा चयनित केयर टेकर नियुक्त है। पूर्व सचिव द्वारा वर्ष 2021में दिए गए मानदेय का बाउचर है समूह का प्रस्ताव है समूह की महिलाओं का नोटरी शपथ पत्र है कार्यस्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चार साल से ऊपर से अब तक का 4 जुलाई से पहले का हाजिरी लगाने वाले ग्रुप में फोटो वीडीओ है परन्तु ब्लाक के संबंधित कर्मचारी दबाव अनुचित लाभ देने के लिए पीड़िता की सुनने को तैयार नहीं हैं। ब्लाक कर्मचारी पूरी तरह अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं और शासन प्रशासन के छवि को धूमिल कर रहे हैं।