कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर तहसील अंतर्गत टंडवा जलाल गाँव के एक निवासी ने अपने पुराने आबादी स्थल पर जबरन कब्जा किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाँव के निवासी सहदेव पुत्र बरसाती, जो कि ग्राम टंडवा जलाल , थाना राजेसुल्तानपुर के निवासी हैं, आरोप लगाया है कि उनके पुराने आबादी पर कुछ दबंग किस्म के ग्रामीण जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सहदेव ने बताया कि वह वर्षों से उक्त भूमि का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन गाँव के कुछ व्यक्ति गुंडई व दबंगई के बल पर जमीन पर अवैध निर्माण शुरू करना चाहते है।पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट व फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दी।इस मामले को लेकर सहदेव ने आलापुर के उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि उनके पुराने आबादी पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर व क्षेत्रीय लेखपाल से मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लेने शांति व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया।