कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।यूथ समाज सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आज वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत दर्जनों पौधों का वितरण किया गया, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल हैं।इस अवसर पर मंगल मणि तिवारी ने स्वयं पौधों को बाँटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "पेड़-पौधे ही जीवन का आधार हैं, हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। संस्था का उद्देश्य न सिर्फ हरियाली बढ़ाना है, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी है। आने वाले समय में फाउंडेशन गांव-गांव जाकर पौधे वितरण करेगा।