कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर में पवित्र सरयू तट पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी व ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन कुमार के पच्चीसवें जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का कार्य किया गया।जिसमें नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य ने कहां कि ऐसे अवसरो पर एक एक वृक्षारोपण का कार्य अवश्य कराए ता कि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे साथ ही साथ पर्यावरण को लेकर उपस्थित लोगो को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा उसके बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई,वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन कुमार ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में आक्सीजन का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसी परिस्थित में हम नवयुवकों को आगे आकर बृक्ष बचाओ बृक्ष लगाओ अभियान के रूप में कार्य करने की जरूरत है..!!
उक्त मौके पर पत्रकार साथी सुनील गौंड,महंत राकेश गिरी,आलोक नायक,विकास यादव,राजिंदर माझी,ईश्वर चंद यादव,सूर्य प्रकाश,शिखर भास्कर (पंचायत सहायक),उपेन्द्र नायक,सुधांसू मौर्य,अजित भारती मोहम्मद,तारिक खां इत्यादि प्रमुख रूप से लोग उपस्थित रहे..!!