लालगंज (आजमगढ़) भारतीय जनता पार्टी लालगंज शगुन मैरिज हाल में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भाजपा मंडल लालगंज के सदस्यों के मध्य रखी गई संगोष्ठी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की गई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलकर समाज में जन सेवा का निर्णय लिया जिससे समाज के सभी वर्गों को एकजुट रखा जा सके जिससे भारत देश की एकता और अखंडता बनी रहे कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री आनंद राय ने किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा एक देश एक विधान एक निशान के लक्ष्य को प्राप्त करने के क्रम में देश लगातार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे प्रयासरत है। हम सभी को डाक्टर श्यामा प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में कार्य करने के लिए प्रण लेते हुए । समाज में कार्य करने वाले को कुछ मिले या न मिले उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों का मार्ग दर्शन कर सकता है । इस अवसर पर कृष्ण कुमार मोदनवाल ,अवनीश राय उर्फ बंटी सर्वेश राय, अवनीश राय उर्फ रिंकू, विशाल राय ,आदर्श राय ,ममता सिंह , धर्मराज सिंह, संजय जयसवाल, अन्य मौजूद रहे